इस बुलेटिन में आज बात होगी ट्विटर की कार्रवाई पर उठते सवालों की. बंगले को लेकर भिड़े बीजेपी के दो दिग्गजों की.. बात करेंगे केंद्र के खिलाफ बिहार में एकजुट होते दलों की, हाईकोर्ट में खाली पड़ी जजों की कुर्सियों की, जानेंगे पंजाब विधानसभा से पहले क्यों हुई बादल और चौटला की मुलाकात, और बुलेटिन के आखिर में बात सरकारी कंपनियों के निजीकरण की लेकिन तमाम बड़ी खबरों से पहले एक नजर सुर्खियों पर....
